बॉलीवुड के मशहूर कलाकार उत्तराखंड की शान हेमंत पांडे को उत्तराखंड आइकन अवार्ड सम्मान यह सम्मान मेरे माता-पिता , जन्मभूमि को समर्पित-हेमंत पांडे

Advertisement

देहरादून l शानदार एलपी विलास होटल में, डिस्कवर उत्तराखंड मैगज़ीन ने उत्तराखंड पर्यटन के सहयोग से, बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड आइकन अवार्ड्स सीजन 4 प्रस्तुत किया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कैबिनेट मंत्री, श्री सतपाल जी महाराज, और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध निर्देशक और लेखक, श्री भारत कुकरेती ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 50 आइकन की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।
शाम निज़ामी बंधुओं और अविनाश भारद्वाज के मनमोहक प्रदर्शनों से जगमगा उठी। शो में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार उत्तराखंड की शान एवं सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन -सिंटा के वरिष्ठ संयुक्त सचिव (जो की हाल ही में हुए चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे जो की इनकी स्वच्छ एवं सुंदर छवि को दर्शाता है)सर्व श्री हेमंत पांडे , अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, और गोपाल दत्त, गढ़वाल रत्न- श्री नरेंद्र सिंह नेगी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गरिमा चौरसिया, एलोरा के मेल्टिंग मोमेंट्स से गुलाटी परिवार भी मौजूद थे। पुरस्कार पाने वालों में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार उत्तराखंड की शान सर्व श्री हेमंत पांडे ,अभिषेक मिश्रा, अजय डबराल एबीडी हॉलिडे प्राइवेट लिमिटेड, डॉ आकाश मुंजाल, आमिर साबरी ,अनीश विरमानी, अनुकृति बत्रा अरोड़ा, अविनाश मिश्रा, भानु कर्णवाल, चंदर कैंतुरा सहाय, देवव्रत पुरी गोस्वामी, धीरज सिंह, अमर ज्योत छाबड़ा, डॉ.आकाश सिंघल, नेहा गुलाटी, करण महाजन, कृष्ण कारगवाल (ट्रैवलगर), कृष्ण मोहन अग्रवाल, अमारा, कोको ओस्टेरिया, नरेश तिवारी, निहारिका चौधरी, निज़ामी ब्रदर्स, प्रशांत डांग, प्रवीण शाह, राशिद खान, रौनक जैन, शकुल उनियाल, शिवी चड्ढा, मशकबीन स्वाति मित्तल, उदित हांडा, विनय पांडे, यश डी मित्तल, अर्पित गर्ग , लग्जरी राइड, गोपाल दत्त, हिमानी शिवपुरी, राघव जुयाल, गरिमा चौरसिया रहे l
इस अवसर पर डिस्कवर उत्तराखंड पत्रिका के प्रबंध निदेशक आशुतोष कुमार मिश्रा, केशव ठाकुर, अमित गर्ग ,हर्ष निधि शर्मा अध्यक्ष वेब न्यूज़ पोर्टलस एसोसिएशन ,सुप्रसिद्ध आचार्य अनिल पांडे जी और राज्य की कई अन्य लोकप्रिय हस्तियां मौजूद थीं। इस कार्यक्रम को उत्तराखंड पर्यटन द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किया गया, जिसे कालरा कंस्ट्रक्शन और बीएमडब्ल्यू द्वारा सह-संचालित किया गया, जिसमें ट्रैवल पार्टनर के रूप में ट्रैवलगर और अन्य प्रायोजकों के अलावा इंस्टैक्स फुजीफिल्म, रेडएफएम93.5 शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की चार इकाइयों के लिए चार कार्यक्रम अधिकारियों की नियुक्ति की गई
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement