बीडी पांडे अस्पताल को रैफलर सेंटर न बनाएं, मरीजों को यहीं मिले पूर्ण उपचार, बीडी पांडे अस्पताल की साफ सफाई से गदगद हुई स्वास्थ्य महानिदेशक

नैनीताल। स्वास्थ्य महानिदेशक ने सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण कर कहा कि
अस्पताल को रैफलर सेंटर न बनाया जाए। यहां पहुंचने वाले हर मरीज को अच्छा उपचार मिले। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा सफाई वाले अस्पतालों में बीडी पांडे अस्पताल भी एक है।सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेश डॉ. तारा आर्य ने बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले ओपीडी में मरीजों से बात की। जिसके बाद वह आपातकालीन कक्ष में पहुंची जहां उन्होंने रजिस्टर की जांच कर वहां आने वाले मरीजों की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर वहां मिल रही दवाओं की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनका हाल जाना। साथ ही अस्पताल के बाथरूमों व शौचालय का भी निरीक्षण किया। अस्पताल की सफाई व्यवस्था की उन्होंने सराहना की। जिसके बाद उन्होंने महिला वार्ड में
निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने उनसे सही खान पान लें । साथ ही बच्चों को ठंड से बचाएं। इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ नर सिंह गुंज्याल, सीएमओ डॉ. हरीश पंत, पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, एसीएमओ डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. कोमल व मेट्रन शशिकला पांडे मौजूद रहीं।

Advertisement