लोनिवि कार्यालय में ठेकेदारों ने किया धरना प्रदर्शन

Advertisement

नैनीताल। सोमवार को लोनिवि में पंजीकृत ठेकेदारों ने अपनी ग्यारह सूत्री माँगो को लेकर लोनिवि कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास कार्य अपने साधन संसाधन से पूरा करके सरकार को मजबूत बनाने वाले पंजीकृत ठेकेदार आज बहुत सी कठिनाईयों का सामना कर रहे है।
उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के लिए
निविदायें, भुगतान, पंजीकरण,रायल्टी, जीपीडब्लू, एसबीडी, अनुभव और प्रकिया में सामाधान किया जाए।
प्रदेश में निविदायें छोटी लगनी चाहिए एवं फेज प्रथम व द्वितीय के कार्य छोटे हिस्सों में विभक्त होकर एक साथ लगने चाहिये, जिससे डी और सी श्रेणी के ठेकेदार ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें।
साथ ही2. 5 करोड़ तक के कार्य सिंगल बिड में लगने चाहिये एवं 10 करोड़ तक के कार्य उत्तराखण्ड मूल के निवासियों को मिलना चाहिये। इसके मूल निवास / स्थाई निवास लागू होना चाहिये।और निविदाओं में अतिरिक्त शर्ते लगाकर व्यक्ति विशेष को लाभ नही दिया जाना चाहिये। लम्बे समय से लम्बित भुगतान तुरन्त हो आपदा कार्यों का व वार्षिक अनुरक्षण भुगतान 2021-22 से अब तक लम्बित है।
पंजीकरण पूर्व की भांति सरल होना चाहिये/टेक्नीकल स्टॉफ की व सोल्वेन्सी की अनिवार्यता समाप्त होनी चाहिये। निविदा में अनुभव की सीमा नहीं होनी चाहिये सदैव ठेकेदार के काम मिले यह सम्भव नहीं है।
आपदा कार्यों में लगी मशीन व लेबर को बीमा कवरेज मिलना चाहिये एवं ठेकेदार की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके देयक बिना अर्थदंड के भुगतान होने चाहिये।
और उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदारों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया तो ठेकेदार निविदा बहिष्कार के साथ कार्य बहिष्कार एवं अनशन करने के लिये बाध्य हो जायेगे। इस दौरान नैनीताल कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर सोसायटी के राजेंद्र सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष गोविन्द बर्गली,कोषाध्यक्ष जीवन सिंह बोरा, सचिव ललित बर्गली,सदस्य जगदीश चन्द्र पांडे, नज़मी नवाब, नीरज शाह,ललित रावत,उमेश पनेरु, चन्दन जमवाल आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  आप नैनीताल ने किया नैनीताल नगर मंडल कार्यकारणी का गठन, महिला मोर्चा अध्यक्ष बनी विद्या देवी, जीवन सिंह नेगी बने नगर मंडल अध्यक्ष
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement