नियमितीकरण को लेकर चलाया जा रहा धरना प्रदर्शन जारी रहा

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर आज नियमितीकरण की मांग को लेकर चलाया जा रहे अनोखे पर्यावरण संरक्षण के तहत किए जा रहे आंदोलन को 72 दिन हो गए। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि आज आंदोलन के 75 वे दिन निगम कर्मचारियों ने काठगोदाम स्थित शीशमहल संघ भवन परिसर में 75पौधों का रोपण किया ।वहीं पर्यटक आवास गृह परिसर पिथौरागढ़ स्थित मानसरोवर यात्री वाटिका में मैं भी 75 पौधों का रोपण किया गया । निगम की इकाइयों के परिसर में भी नियम के कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन प्रेषित किया गया ।उन्होंने कहा कि जब तक नियमितीकरण नियमावली जारी नहीं होती है तब निगम के कर्मचारी पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम चलाते रहेंगे उन्होंने कहा कि अभी तक निगम कर्मचारियों द्वारा 25000 से ज्यादा विभिन्न पौधों का रोपण किया जा चुका है।। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका उपाध्यक्ष गौतम कुमार कोषाध्यक्ष तारा दाल भट्ट,महेश कुमार, गोकुल कुमार, नरेंद्र थापा नरेंद्र सिंह, नवीन चंद्र पलडिया शामिल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिला न्यायालय परिसर में मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवा इकाई का दो दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
Ad
Advertisement