बर्थडे पार्टी मनाना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट में चालान किया

नैनीताल l चार युवकों को बर्थडे पार्टी मनाना पड़ा महंगा पुलिस ने दो वाहनों समेत चारों युवकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया है l तल्लीताल पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक हल्द्वानी मार्ग में चील चक्कर के पास बर्थडे पार्टी मना रहे हैं तथा इस दौरान युवक सड़क में म्यूजिक के साथ शराब पीकर डांस कर रहे हैं आसपास के लोगों के मना करने के बाद भी वह नहीं माने जिसके बाद हल्द्वानी मार्ग से आ रहे हैं वाहन चालकों ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी जिसके बाद तल्लीताल के थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर व चीता हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा कांस्टेबल सुमित व कांस्टेबल सुरेंद्र मौके पर पहुंचे l मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि 4 युवक सड़क में बर्थडे पार्टी मना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने चारों युवकों से पूछताछ की पुलिस ने चारों युवकों को फटकार लगाई युवकों द्वारा माफी मांगने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया चारों युवकों ने बताया कि वह मल्लीताल के रहने वाले हैं जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बताया कि खुले में इस तरह पार्टी नहीं मनई जाती और ना ही शराब पी जाती है जिसके बाद पुलिस ने दो वाहनों समेत चारों युवकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान करने के बाद छोड़ दिया l

Advertisement