आशा फाउंडेशन ने जीजीआईसी में जागरूकता अभियान चलाया

नैनीताल l आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार स्कूलों में बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के साथ-साथ कैंसर जैसी महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चल रहा है। उसी के अंतर्गत जीजीआईसी नैनीताल में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम नैनीताल बैंक के सहयोग से संभव हुआ। पिछले कई वर्षों से लगातार महिला स्वास्थ्य को लेकर फाउंडेशन द्वारा जागरूकता जारी है। उसी के अंतर्गत आज स्कूल में बालिकाओं को माहवारी के समय होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उनको रेउसाबल पैड्स वितरित किए गए। साथ ही साथ उन्हें अपने और अपने परिवार की अन्य महिला सदस्यों का ध्यान रखने के लिए जानकारी दी गई। बाजार में उपलब्ध सैनिटरी पैड्स बहुत सारी बच्चियों के लिए मुहैया करना मुश्किल हो जाता है ।और उसके साथ-साथ इन पैड्स का पर्यावरण पर जो असर पड़ रहा है उससे भी उनको अवगत कराया गया। अध्यक्ष आशा शर्मा का कहना है बाजार की पैड से पर्यावरण को बहुत ही बड़ा नुकसान पहुंच रहा है इन पैड्स की लाइफ बहुत लंबी है जो कभी भी अपने आप खत्म नहीं होते हैं। उन्होंने अपनी मुहिम जो कि गांव-गांव पहुंच रही है उसके अंतर्गत अब तक उत्तराखंड के 45 गांव और नैनीताल शहर के सभी सरकारी स्कूलों में जागरूकता अभियान जारी है। जिसके अंतर्गत अब तक फाउंडेशन द्वारा 5000 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुए सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर जैसी फैलती महामारी से बचाव बताते हुए बालिकाओं और शिक्षिकाओं को स्वयं परीक्षण कैसे की जा सकती है उसकी जानकारी उनका लगातार दी जा रही है। आशा शर्मा का मानना है कि किसी भी मुहिम को युवाओं के साथ मिलकर चलाई जाए तो उसका असर समाज पर अधिक पड़ता है ।उनका मकसद युवाओं को जागरुक कर युवा पीढ़ी को बचाना है ।क्योंकि आजकल कैंसर जैसी बीमारी युवाओं में भी बहुत देखी जा रही है ।इसलिए समय रहते इससे बचाव बेहद जरूरी है ।आज जीजीआईसी स्कूल के लगभग 200 बालिकाओं को और शिक्षिकाओं को रेउसाबल पैड्स दिए गए। यह कपड़े के बने हुए हैं। इनका इस्तेमाल दो से ढाई साल तक आसानी से किया जा सकता है। और इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं हो सकता। आज बालिकाएं पैड्स पाकर बेहद खुश थीं।आज यह कार्यक्रम नैनीताल बैंक के सहयोग से संभव हुआ आशा शर्मा ने अपनी टीम की तरफ से प्रधानाचार्य मैडम जयश्री आर्य, सभी शिक्षिकाओं और नैनीताल बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद किया और भविष्य में उनकी मदद से और भी बालिकाओं को अच्छा जीवन देने में सहयोग मिलता रहेगा ऐसी इच्छा जाहिर की आज इस कार्यक्रम में मुन्नी तिवारी, ईशा शाह , बच्ची सिंह नेगी के साथ बैंक से रोहाना रुकिया अहमद,सोनिया,विनीता नेगी, प्रियांशी जोशी, दिव्या राय मौजूद रहे।

Advertisement