उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की हल्द्वानी रीजन के अंतर्गत आने वाली फतेहपुर शाखा द्वारा पंचायतघर गुजरौडा में एक वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

हल्द्वानी l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की हल्द्वानी रीजन के अंतर्गत आने वाली फतेहपुर शाखा द्वारा पंचायतघर गुजरौडा में एक वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक संधुजा सिंह द्वारा बैंक की विभिन्न रोजगारपरक ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए आव्हान किया गया कि स्वरोजगार से स्वावलंबन तथा आत्मनिर्भर बनाने में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सदैव जन जन के साथ खड़ा है,अतः बैंक की ऋण, जमा एवं बीमा योजनाओं से लाभ प्राप्त करें। प्रबंधक संधुजा सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि फतेहपुर शाखा सहित सम्पूर्ण हल्द्वानी रीजन सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा के प्रेरणादायक नेतृत्व में चहुमुंखी प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा गत वित्तवर्ष में सम्पूर्ण बैंक के वित्तीय परिणाम आशातीत रहे। बैठक को वित्तीय साक्षरता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा भी संबोधित करते हुए वर्तमान में डिजिटल माध्यमों से बैंकिंग सेवाओं तक आसानी से पहुँच के संबंध में जानकारी देते हुए सलाह दी गई कि अपने से संबंधित किसी भी गोपनीय जानकारी यथा ओ टी पी, ऐटीएम नम्बर, सीवीवी नम्बर आदि साझा न करें। बैठक में बैंक सखी विनीता, तोषिता बोरा, दीपक सनवाल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement