बिना सत्यापन किराएदार रखने पर मकान मालिक का 10 हजार का चालान

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने बृहद सत्यापन अभियान चलाया। जांच में एक किराएदार को बिना सत्यापन कमरा किराए में देने पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ 10 हजार की चालानी कार्रवाई की।
बता दें कि नैनीताल में बिना सत्यापन बाहरी लोगों की ओर से फेरी लगा रहे लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तल्लीताल क्षेत्र में फेरी लगा रहे लोगों के सत्यापन की जांच की। इस दौरान फेरी लगाकर चाय बेचने वाले एक युवक से सत्यापन मांगा तो उसके पास सत्यापन नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस युवक के साथ उसके मकान मालिक के पास गई। जहां पूछताछ में पता चला कि मकान मालिक की ओर से कियाएदार का सत्यापन नहीं कराया है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि किराएदार का सत्यापन नहीं कराने पर तल्लीताल हरिनगर निवासी मकान मालिक अजय वाल्मिकी के खिलाफ 10 हजार का कोर्ट चालान जबकि पश्चिम बंगाल निवासी किराएदार मिलन मंडल के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement