अज्ञात कारणों के चलते झील में कूदा युवक, हालत गंभीर, रैफर

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते झील में छलांग मार दी। फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल में पाषाण देवी मंदिर के समीप बुधवार की शाम को एक युवक ने झील में छलांग लगा दी। लोगों ने युवक को छलांग लगाता देखा तो वह भी पीछे दौड़ गए। सूचना के बाद तल्लीताल चीता कांस्टेबल अमित गहलोत व नाव चालक अजय कुमार, गुलशन और विनोद ने देर नहीं करते हुए नाव चालकों की मदद से युवक को झील से निकाल लिया। लेकिन तब तक युवक बेहोश हो चुका था। आनन फानन में निजी वाहन से युवक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को प्राथमिक उपचार दिया। डाॅ. रिजवान खान ने बताया कि सूखाताल निवासी 36 वर्षीय विक्रम सिंह के फेफडों में पानी भरने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि युवक के झील में कूद मारने का कारण पता नहीं चल पाया है। युवक के परिजनों से पूछताछ की जाएगी। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि एवं भारत रत्न स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए, पार्टी कार्यालय तल्लीताल में गोष्ठी का आयोजन किया गया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement