अज्ञात कारणों के चलते झील में कूदा युवक, हालत गंभीर, रैफर

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते झील में छलांग मार दी। फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल में पाषाण देवी मंदिर के समीप बुधवार की शाम को एक युवक ने झील में छलांग लगा दी। लोगों ने युवक को छलांग लगाता देखा तो वह भी पीछे दौड़ गए। सूचना के बाद तल्लीताल चीता कांस्टेबल अमित गहलोत व नाव चालक अजय कुमार, गुलशन और विनोद ने देर नहीं करते हुए नाव चालकों की मदद से युवक को झील से निकाल लिया। लेकिन तब तक युवक बेहोश हो चुका था। आनन फानन में निजी वाहन से युवक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को प्राथमिक उपचार दिया। डाॅ. रिजवान खान ने बताया कि सूखाताल निवासी 36 वर्षीय विक्रम सिंह के फेफडों में पानी भरने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि युवक के झील में कूद मारने का कारण पता नहीं चल पाया है। युवक के परिजनों से पूछताछ की जाएगी। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह और जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन के निर्देश पर नैनीताल में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने पूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र कुमार भट्ट के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में सितारगंज से नैनीताल लाए जा रहे वाहन संख्या UK 06 CA 8822 से कुल 42 अवैध व्यवसायिक सिलेंडर जब्त किए

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement