विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस को लेकर हुई बैठक

नैनीताल l हल्द्वानी के संगठन मंत्री भानू जी और ज़िला मंत्री दीपक जी का प्रखण्ड नैनीताल में आगमन हुआ है जिस्में उन्होंने नैनीताल प्रखंड की बैठक ली और उन्होंने कुछ मूल बिंदु पर चर्चा करी जिसमे विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस केसे बनाया जाये ,धर्म के प्रति प्रचार करना ,गौ रक्षा , लव जिहाद लैंड जिहाद को रोकने के लिए महावपूर्ण बिंदु में अपनी बात को रखा और ज़िला बैठक के विषय पर चर्चा की गई जिसमें ज़िला बैठक की रूप रेखा के बारे में चर्चा की गई। विश्व हिंदू परिषद के ज़िला मंत्री विवेक जी ,अधियक्ष राजीव जी बजरंग दल के सहयोजक गौरव जी,सह सहयोजक कुणाल जी,सत्संग प्रमुख मयंक जी अंश जी ,युवराज जी विवेक जी,मातृ शक्ति की सहयोजिका रस्मी जी सहसाहियोजिका रेणु जी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मालती जी और दुर्गा वाहिनी सहायोजिका वैशाली जी विद्यार्थी प्रमुख अधिया जी एव अनेक कार्यकर्ता शामिल थे ।

Advertisement