महिला अध्ययन केन्द्र, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 2 मार्च से 11 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का शुभारंभ किया गया

नैनीताल l शनिवार को महिला अध्ययन केन्द्र, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 2 मार्च से 11 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का शुभारंभ किया गया। आज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “कुमाऊँ विश्वविद्यालय के विकास में युवाओं की भूमिका एवं सम्भावनाएँ” रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे निदेशक, डी एस बी परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा द्वारा किया गया। जिसमे विभिन विभागों के छात्र-छात्राओ ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और अपने विचारों को निबंध के माध्यम से व्यक्त किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा ने महिला अध्ययन केंद्र के महिलाओं के उत्थान और उनसे जुडी समस्याओं के अध्ययन में भूमिका को रेखांकित किया। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की सदस्य डॉ. सारिका वर्मा और डॉ. कंचन ने भी अपने विचारों से बच्चो का उत्साह वर्धन किया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेन्द्र राणा ने निबंध के विषय की महत्ता बताते हुए युवाओं को समाज और देश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए युवाओं से कहा कि अपने विचार और सोच को उदार रखते हुए खुद का और विश्वविद्यालय के उपलब्धियो में योगदान दें। डॉ. रितेश शाह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सभी को लाभान्चित किया। अंत में प्रो. नीता बोरा शर्मा ने सभी प्रतिभागियो और सम्मानित शिक्षकों डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. कंचन, श्रीमती वर्षा पंत, डॉ. पुष्पा अधिकारी, डॉ. नीलम जोशी, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेन्द्र राणा, डॉ. रितेश शाह और सभी शोधार्थियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. भूमिका प्रसाद और डॉ. मोहित रौतेला, राजनीति विज्ञान विभाग, रहे। शोधार्थियों में सत्येंद्र तिवारी, अविनाश जाटव .,धीरज प्रीति सागर स्मृति बिष्ट एवं राकेश कुमार के द्वारा महत्वपूर्ण भागीदारी कीl डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स, आईपीएसडीआर, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लियाl आज से 11 तारीख तक सभी प्रतियोगिताएं महिला अध्ययन केंद्र में संपन्न कराएंगी और दिनांक 11 तारीख को व्याख्यान माला के साथ पारितोषिक वितरण किया जाएगा l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement