अंडा कम मूल्य में बेचने पर दो दुकानदार आपस में भिड़ेकोतवाली पहुंचा मामला, पुलिस ने की कार्रवाई


नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक दुकानदार की ओर से कम दाम में अंडा बेचने पर दूसरे दुकानदार ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो दोनों दुकानदारों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल गाड़ी पड़ाव चौराहे में एक दुकानदार ग्राहकों को 10 रुपये का उबला अंडा बेच रहा था। वहीं उसके सामने दुकान में उबला अंडा 15 का बेचा जा रहा था। आगे दुकान में 10 रुपये का अंडा होने के कारण दुकानदार की कमाई नहीं हो पा रही थी। जिस पर वह दूसरे दुकानदार से अंडे का दाम 15 करने के लिए कहने लगा। जब उसने दाम नहीं बढ़ाए तो दुकानदार गाली गलौच करने लगा। इस दौरान दोनों दुकानदारों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान दोनों दुकानदारों के साथ अन्य लोग भी मारपीट करने लगे। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत किया। लेकिन दोनों पक्ष दोबारा भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों के छह लोगों को कोतवाली ले आई।
कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा करने पर प्रथम पक्ष के मल्लीताल गाड़ी पड़ाव निवासी नौशाद, नफीस, व आसिफ और दूसरे पक्ष के मो अहमद, असद व अरसद के खिलाफ 107/ 116 की कार्रवाई की गई है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement