खिली धूप के साथ पर्यटकों से गुलज़ार नज़र आई सरोवर नगरी
नैनीताल::: सरोवर नगरी में नए साल का जश्न अभी भी जारी है नगर में सोमवार को भी भारी संख्या में पर्यटक नज़र आए। वही शहर के मुख्य सड़कों पर पहले से कम वाहन रहे पर बावजूद इसके पर्यटक स्थलों में सैलानी घूमते व नौकायन करते नज़र आए। वही बढ़ी सैलानियों की आमद से कारोबारियों को भी राहत रही। बता दे कि मौसम विज्ञान केंद्र की आगमी मौसम को लेकर दी गई चेतावनी के अनुसार 6 से 7 तारीख तक मौसम में बदलाव की उम्मीद है और बर्फबारी की आशंका भी जताई जा रही है जिससे फिलहाल ये कहा जा सकता है कि सरोवर नगरी में आने वाले दिनों में भी सैलानी बढ़ी संख्या में पहुँच सकते है।
Advertisement



Advertisement