नैनीताल समाचार द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
नैनीताल l तीसवीं नैनीताल समाचार निबन्ध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आज रविवार 1 दिसम्बर 2024 को सी. आर. एस. टी. इंटर काॅलेज, नैनीताल के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में साठ और सत्तर के दशक की आकाशवाणी की लोकप्रिय गायिका बीना तिवारी मुख्य अतिथि थीं। साहित्यकार और पत्रकार राजशेखर पन्त कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम का संचालन जय जोशी ने किया l
इस बार की प्रतियोगिता में सनवाल स्कूल की वनिता पांडे और वर्तिका पांडे; लौंग व्यू पब्लिक स्कूल के आयुष्मान पथोलिया; अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की हर्षिका भंडारी व मोनिका टम्टा; भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की अंजली बिष्ट, अंजली फर्तियाल, हर्षित अधिकारी, प्रेरणा राज और चन्दन नयाल; मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रियदर्शिनी बिष्ट, वर्णिता पांडे, संस्कृति चन्द्रा और भविष्या काराकोटी; चेतराम साह ठुलघरिया इंटर काॅलेज के मोहम्मद अफान; बसन्त वैली पब्लिक स्कूल की प्रियांशी; सेंट जोसेफ्स काॅलेज के रुद्रप्रताप सिंह बिष्ट, विहान कोहली और चिन्मय बुधलाकोटी तथा सेंट स्टीफेंस स्कूल की नीहारिका आर्या और प्रीति बिष्ट सफल रहे। सर्वांगीण श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर को चल वैजन्ती दी गयी.
प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग के लिये विषय था, ‘‘हिन्दू, मुस्लिम सिख, ईसाई, आपस में सब भाई-भाई।’’ मध्यम वर्ग के लिये विषय था, ‘‘कैसा हो मेरा शहर नैनीताल’’ तथा कनिष्ठ वर्ग के लिये विषय था, ‘‘आपका प्रिय खेल कौन सा है।’ नैनीताल बैंक के आर्थिक सहयोग से वर्ष 1992 से लगातार चल रही इस निबन्ध प्रतियोगिता में कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों का व्यवधान पड़ा था। निबन्ध के विषय प्रतियोगियों को ठीक प्रतियोगिता शुरू होने के समय दिये जाते हैं। कार्यक्रम में पद्मश्री अनूप साह, ज़हूर आलम, डॉ. उमा भट्ट, राजीव लोचन साह, पवन राकेश दिनेश उपाध्याय, डॉ. एस. एस. बिष्ट, विनोद पांडे, उमेश तिवारी विश्वास, दीप पन्त, विनीता यशस्वी, डॉ. नवीन चन्द्र कफलटिया, अयन राज बजाज, अरुण रौतेला, प्रताप सिंह खाती, हरीश पाठक, कंचन कुरिया, कुंदन सिंह, योगेश पचौलिया, अजय कुमार तथा विजेता बच्चों के अभिभावक मौजूद थे l