वो भी क्या दिन थे….? संकलन-बृजमोहन जोशी।
नैनीताल। उत्तराखंड आन्दोलन के समय नैनीताल में एक यादगार मशाल जुलूस निकला था। इस जुलुस की अगुवाई की थी आयाम- मंच नैनीताल के कलाकारों ने।
इस चित्र में बांऐ से हैश्री गंगा प्रसाद साह जी,शीतल साह, ललित साह,कोनी (अंकल) साह जी, योगेश लोहनी , भीम सिंह कार्की, जन चेतना ज्योत का प्रतीक बृजमोहन जोशी आदि।
…….…
दूसरे चित्र में स्वयं को पहचानने हुए अपनी – अपनी पहचान बतलाने कि कृपा करेंगे।
Advertisement
Advertisement