वो भी क्या दिन थे….? संकलन-बृजमोहन जोशी।


नैनीताल। उत्तराखंड आन्दोलन के समय नैनीताल में एक यादगार मशाल जुलूस निकला था। इस जुलुस की अगुवाई की थी आयाम- मंच नैनीताल के कलाकारों ने।
इस चित्र में बांऐ से हैश्री गंगा प्रसाद साह जी,शीतल साह, ललित साह,कोनी (अंकल) साह जी, योगेश लोहनी , भीम सिंह कार्की, जन चेतना ज्योत का प्रतीक बृजमोहन जोशी आदि।
…….…
दूसरे चित्र में स्वयं को पहचानने हुए अपनी – अपनी पहचान बतलाने कि कृपा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  माउंट कैलाश दर्शन आठवें दल के यात्रियों का यात्रा करने के बाद लौटने पर पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया।
Advertisement
Ad Ad
Advertisement