युवाओं के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

Advertisement

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पूरे जिले में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की मुहिम शुरू कर दी गई है। आज युवाओं के साथ संस्था द्वारा मत का अधिकार, ईवीएम का उपयोग और साफ सुधरा मतदान करने की अपील को गई। साथ ही संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी अपने मत का सही इस्तेमाल करने का संदेश आज युवाओं को दिया गया। इसके बाद प्रेमा सुतेरी द्वारा भी पुस्तकालय में पढ़ रहे युवाओं को जागरूक किया गया। युवाओं का दल बनाकर संस्था पूरे जिले में 200 से अधिक जागरूकता अभियान करेगी और गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। संस्था अध्यक्ष द्वारा अंत में युवाओं को सत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने कहा की 2024 मतदान के लिए संस्था ने 8 टीमों का गठन किया है जो हर ब्लॉक, गांव और विद्यालयों में जाकर जागरूकता अभियान करेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरीश चंद्र और अन्य स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement