ज्योलीकोट नैनीताल हस्त शिल्प प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों में क्षमता विकास के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, हिमालया अकादमी विद्यार्थियों को डा० सुधा जुकारिया द्वारा प्रयोगात्क रूप से मोमबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया

ज्योलीकोट नैनीताल l हस्त शिल्प प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों में क्षमता विकास के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, हिमालया अकादमी विद्यार्थियों को डा० सुधा जुकारिया द्वारा प्रयोगात्क रूप से मोमबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया,जिसमें प्रयोग आने वाली सामग्री जैसे साँचा, मोम, रंगीन मोम बनाना धागा बांधना, मोम गरम करके सावधानी पूर्वक साँचों में डालना,साँचे ठण्डे होने के बाद धागा किस प्रकार से काटकर मोमबत्तीयों को साँचे से अलग करना व इसे डिजाइनर किस तरह से बनाना है तथा बनाते वक्त बरती जाने वाली सावधानियां,सतर्कता के गुर सिखाए ताकि बच्चों में कौशल विकास और आत्म निर्भर बनें। केन्द्र के अन्य वैज्ञानिकों डा. बलवान सिंह. एवं डा. वी. के. सिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया। इसमें 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संचालन में डा० शशि तिवारी,दीप कुमार,विमल कुमार शर्मा, श्रीमती कमला सत्यपाल एवं श्रीमती गोविन्दी ने सहयोग किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के विधानसभा कालाढूंगी के कोटाबाग में आयोजित घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पच्छयाण महोत्सव में किया प्रतिभाग, घोड़ा लाइब्रेरी द्वारा पच्छयाण महोत्सव के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी लोकसंस्कृति, पुस्तकों और प्रकृति से जोड़ने, पुस्तक संस्कृति को विकसित करने का यह अद्वितीय प्रयास सराहनीय है। मुख्यमंत्री धामी
Ad Ad