विक्रम कुमार बने घुघू सिगड़ी के ग्राम प्रधान

नैनीताल l कोटाबाग ब्लॉक विक्रम कुमार ने घुघू सिगड़ी ग्रामसभा में प्रधान पद पर विजय दर्ज की है। विक्रम कुमार पूर्व ग्राम प्रधान घुघू सिगड़ी, नवीन चंद्र के पुत्र हैं।
विक्रम कुमार के परिवार से पूर्व में इनके पिता प्रधान व चाचा तालिया से जिला पंचायत सदस्य रहे है है l परिवार की जनसेवा और विश्वास पर इस बार भी ग्राम वासियों ने मुहर लगाई है। विक्रम ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार को अपने गाँव की मात्रशक्ति , युवा शक्ति व बुजुर्गों के आशीर्वाद को दिया l
Advertisement
Advertisement









