निजी वाहन से व्यवसायिक गतिविधि करने पर वाहन सीज
नैनीताल। दिल्ली के एक व्यक्ति को निजी वाहन से नैनीताल में व्यवसायिक गतिविधि करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कार सीज कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम तल्लीताल में पुलिस डांठ चौराहे पर यातायात व्यवस्थित कर रही थी। इस दौरान डीएल 12 सीसी 1160 निजी कार से एक व्यक्ति सामान व्यवसायिक गतिविधि करता पाया गया। जब पुलिस ने व्यक्ति को रोक पूछताछ की तो वह कई तरह का माल दिल्ली से नैनीताल सप्लाई करने का काम करता पाया गया। पुलिस ने तुरंत वाहन कब्जे में ले लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि दिल्ली निवासी आसिम के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया है।
Advertisement



Advertisement