सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित 69वें दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत बुधवार को मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए

नैनीताल l सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित 69वें दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत बुधवार को मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। महोत्सव के तहत खेल मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।जिसमे लॉन्गव्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल ,राजकीय माध्यम विद्यालय नैनीताल,नव ज्योति संस्कृतिक एवं समाजिक संस्था,माँ सास्कृतिक केन्द्र हरतोला,उत्थान मेच,जन जागर्ती मंच बिन्दुखत्ता,राजस्थान टीम ने प्रस्तुति दी।
स्टार नाईट
स्टार नाईट कायक्रम में दर्शन फर्स्वाण ओर माया उपाध्याय के गीतों में दर्शक खूब झूमे । दोनों ने एक के बाद एक कई कुमाउंनी गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। उन्होंने हे नंदा हे गोरा ,नंदना, मोतीमां, है देबुली, मोहिनी, ढोल दमो, झुमकी, रंगीला भाना, जय शंभु, बालू कन्हैया, भाबरी बल्ड, राधुली,हाय ककडी झीलमा ,आज का दिना ,क्रीम पौडर ,माया को टोटला आदि गानों को प्रस्तुतियां दीं।इस दौरन अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिनेश भट्ट, पीके शर्मा, भास्कर बिष्ट, यश शर्मा ,विकाश वर्मा ,अमन महाजन,आशीष वर्मा नवीन शर्मा ,तृप्ती मजूमदार,डॉली भट्टाचार्या,कमलेश शर्मा , मिथाली रॉय, सुना जयसिंघानी, मोमिता मजूमदार, कुमकुम शर्मा,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।