उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था महिलाओ पर निर्भर, महिलाओं का स्वेत क्रांति लाने में अहम योगदान मुकेश बोरा अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ,

नैनीताल l अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम पर्वतीय क्षेत्र के दूरस्थ ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यू में दुग्ध संघ नैनीताल के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया पहाड़ के दुग्ध उत्पादकों को जागरूक कर आगे बढ़ाने के लिए इस वर्ष आयोजन पहाड़ के छेत्र में किया गया। ताकि पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाए जागरूक होकर अपने को आत्म निर्भर कर सकें। महिलाए पशुपालन कर दूध कृषि मे अपनी आजिविका बड़ा सकती है,इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भीमताल डाo हरीश सिंह बिष्ट मौजूद रहे उन्होंने बताया मुकेश बोरा को विधिवत दुग्ध संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शुभ कामनाएं दी कहा यह पहल सराहनीय है पहाड़ के सीमित संसाधनों के बाद भी इस तरह के आयोजनों ने जागरूकता बड़ेगी स्वेत क्रांति में दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं पर्वतीय छेत्र के दूरस्थ गांव की महिलाओं की जिम्मेदारी सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं है बल्कि समाज के कल्याण में भी महिलाओं का योगदान होगा महिलाओं की हिस्सेदारी , आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना उद्देश्य है। दुग्ध उत्पादन बड़ाने व ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की आय बड़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। पशुपालन व कृषि के छेत्र में पहाड़ की महिलाए अपने परिवार की आजीविका भी चला रही है कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की सभी उपस्थित लोगो ने सपथ ली व बाजार छेत्र में मुकेश बोरा, डा हरीश सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जागरूक रैली निकाली इसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया व रंगा रंग कार्यक्रम किए। इस दौरान गीता ओझा, प्रधान गणेश ठठोला, श्याम मेहरा, खीम सिंह मेहरा,संजय सिंह,सुभाष बाबू, थानाध्यक्ष रोहताज सिंह, प्रधानाचार्य सहित अनेक गणमान्य मातृशक्ति ग्रामीण विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Advertisement