अनियंत्रित वाहन डिवाइडर तोड़कर पार्क में घुसा

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में रिक्शा स्टैंड व एसबीआई बैंक के समीप एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पार्क में घुस गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 1.30 बजे तल्लीताल से बोलेरो संख्या यूके 04 एएन 0863 मल्लीताल की ओर आ रही थी। तेज गति होने के चलते वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर नीचे पार्क में घुस गया, इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ देख वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि उस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि वाहन को हटाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है अगर वाहन चालक की गलती पाई गई तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
Advertisement
















Advertisement