बीती रात सड़क हादसे में नैनीताल के दो युवकों की मौत


नैनीताल l ज्योलिकोट क्षेत्र में आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड पर दो युवक बाइक समेत पुल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। रेस्क्यू के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। घटना से मृतकों के घर मे कोहराम मच गया है। दोनों मृतक नैनीताल के निवासी हैं और एक उच्च न्यायालय की अधिवक्ता का पुत्र है। रविवार रात 8: 30 तल्लीताल निवासी दो युवक बाइक में हल्द्वानी से नैनीताल को आ रहे थे। आमपड़ाव मटियाली बैंड में अनियंत्रित होकर वह बाइक समेत पुल से खाई में गिर गए। चोपड़ा निवासी युवक को सूचना पर बाद ज्योलीकोट पुलिस, दमकल व एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू कर दोनों घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला। तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि नैनीताल के तल्लीताल रोजविला कम्पाउंड निवासी 22 वर्षीय वैभव नेगी पुत्र पूरन सिंह नेगी व तल्लीताल निवासी 21 वर्षीय अर्पित चौहान पुत्र संजय चौहान गंभीर रूप से घायल थे। दोनों घायलों को 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया है। वैभव की मां लता उच्च न्यायालय में अधिवक्ता और संवाद न्यूज एजेंसी की रिपोर्टर है। शहर के पत्रकारों ने वैभव सहित हादसे में दिवंगत दूसरे युवक की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement