नैनीताल की दो सगी बहनों का कमाल, एक साथ बनी सहायक अभियंता, दीजिए बधाई

नैनीताल। सरोवर नगरी की दो सगी बहनों ने प्रतिभा का ऐसा झंडा गाढ़ा की हर कोई वाह कर रहा है। सगी बहनों ने राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक अभियंता पद पर नियुक्ति पाई है। दोनों बहनों ने नैनीताल जीजीआईसी से इंटर पास किया था।
लोनिवि प्रांतीय खंड के वर्क एजेंट आनंद सिंह व गृहणी राधा की बड़ी बेटी यामिनी व छोटी बेटी गुंजन सहायक अभियंता बनी हैं। यामिनी ने हल्द्वानी के कॉलेज से बीटेक व हरियाणा के कॉलेज से एमटेक जबकि छोटी ने पंतनगर से मैकेनिकल में बीटेक किया। गुंजन ने इंटर बोर्ड परीक्षा में टॉपर सूची में स्थान बनाया था। परिवार मूल रूप से रानीखेत का निवासी है। यामिनी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सहायक प्रोफेसर बनी थी। दोनों बहनों की सफलता पर शहर में हर्ष व्याप्त है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement