पर्यटकों को होटल का कमरा दिलाने के लिए दो फर्जी गाइड भिड़े
नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में पर्यटकों को होटल में कमरा दिलाने पर दो फर्जी गाइड आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच हथापाई हुई तो पर्यटक भाग गए। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को तल्लीताल जू रोड में दो युवक गाइड बनकर कमरा दिलाने के लिए पर्यटकों से बात कर रहे थे। बात करने के दौरान दोनों युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान गाली गलौच करते हुए दोनों युवक पर्यटकों के सामने ही हाथापाई में उतर आए। उनकी हाथापाई देख पर्यटक भी मौके से भाग गए। हांलाकि लोगों ने पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी तो दोनों युवक भी मौके से फरार हो गए। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मामले में उनको कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement