दो दिवसीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान की शुरूआत की गई

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा सी0एन0आई0 बालिका इण्टर कॉलेज राजपुर रोड़ में दो दिवसीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान की शुरूआत की गई यह अभियान पूरे जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह जागरूकता षिविर के माध्यम से चलाया जाएगा। इस क्रम में सचिव महोदया द्वारा स्कूल में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें परिवहन विभाग से अनुराधा पंत परिवहन कर अधिकारी जीतेन्द्र जोषी यातायात निरीक्षक कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रिबेका सिंह एवं स्कूल की अध्यापिकाएं एवं पराविधिक कार्यकर्ता उमेष्वर सिंह रावत विषेष रूप से उपस्थित रहे। सचिव द्वारा सड़क सुरक्षा के अतिरिक्त वहां उपस्थित बालिकाओं को साइबर अपराध, पोक्सो, व नषे के दुष्प्रभावों के संबंध में आवष्यक जानकारी दी गई। परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत द्वारा सुरक्षित वाहन संचालन नियमों का पालन करना, शराब या नषीली दवाओं के सेवन के बाद वाहन न चलाना, मोबाईल फोन का प्रयोग न करना आदि के बारे में जानकारी दी गई। यातायात निरीक्षक श्री जीतेन्द्र जोषी द्वारा सड़क पर लगे संकेतों के बारे में दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने आदि के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में सचिव महोदया द्वारा विद्यालय में वृ़क्ष लगाकर वृक्षारोपण भी किया गया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर से एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई जिसे सचिव महोदया द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की सड़क सुरक्षा प्रभारी श्रीमती सुनीता चौहान एवं श्रीमती कीर्ति गोयल के साथ-साथ विद्यालय की 300 छात्राएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  5 माह के बच्चे का भ्रूण मिलने से क्षेत्र मे सनसनी

Advertisement
Ad
Advertisement