एमस्ट्रैप्स इकोलॉजिकल एप से बाघों की गणना का प्रशिक्षण दिया

नैनीताल। अखिल भारतीय बाघ अनुमान (ऑल इंडिया टाईगर स्टीमेयान 2026) के तहत वन विभाग की ओर से एमस्ट्रैप्स इकोलॉजिकल एप के माध्यम से बाघों की गणना का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रक्रिया में बाघों के वैज्ञानिक प्रमाण इकट्ठा करने के लिए फील्ड वर्क, फुट सर्वे, साइन इंटरप्रिटेशन और डेटा संग्रह शामिल हैं।
गुरूवार को नैनीताल जू में डीएफओ आकाश गंगवार के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत की ओर से विभागीय कर्मचारियों को मोबाइल एप के माध्यम से डेटा अपलोड करना सीखाया। वहीं एसडीओ ममता चंद ने बताया कि भारत में बाघों और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा और पारिस्थितिक स्थिति की निगरानी के लिए इस एप का प्रयोग किया जा रहा है। इसका उपयोग जंगलों में वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से वन्यजीवों की उपस्थिति, शिकार की प्रचुरता, आवास की स्थिति व निशान के डेटा के लिए किया जाएगा। जिससे वन्यजीव संघर्षों को कम करने और प्रजातियों की आबादी का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी। बताया कि गुरूवार को 40 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। डिविजन के सभी रेंज के कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad