आज डीएम से वार्ता करेंगे टैक्सी बाइक चालक
नैनीताल। जिला प्रशासन की ओर से नैनीताल में 2017 के बाद पंजिकृत टैक्सी बाइकों के संचालन में रोक लगने के बाद कई लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। जिसके चलते टैक्सी बाइक चालकों ने बैठक कर डीएम से मिककर वार्ता करने की मनसा जताई है। सोमवार को नैनीताल में टैक्सी बाइक चालकों ने बैठक कर उनका रोजगार ठप होने की बात कही। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन से बाइकों को हटवाने के फैसले का वह सम्मान करते हैं । लेकिन शहर में चलने पर प्रतिबंध लगाने जैसे फैसले ने उनको बेरोजगार कर दिया है। जिसको लेकर वह डीएम से वार्ता कर बीच का रास्ता निकालने की मांग करेंगे। टैक्सी बाइक यूनियन के अध्यक्ष संजय सिरोही ने बताया कि इस विषय पर वह डीएम से वार्ता करेंगे। अगर डीएम की ओर से उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे।
Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Advertisement
 










