अब टिफिन टॉप से 100 मीटर नीचे रुकेंगे घोड़े , कुमाऊं आयुक्त के निर्देश जानिए क्यों लगाया प्रतिबंध
नगर पालिका ने नगर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक टिफिन टॉप को अब घोड़ों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। घोड़ाचालक अब उक्त स्थल से 100 मीटर नीचे तक घोड़े ले जा सकेंगे। इसके बाद पर्यटकों को वहां से पैदल ही टॉप पर पहुंचकर प्राकृतिक सौन्दर्य के दीदार करने होंगे। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने घोड़ा चालक संगठन अध्यक्ष को निर्देश प्रभावी करने को कहा है। बारापत्थर क्षेत्र पर्यटक स्थल घुड़सवारी के लिए प्रसिद्ध है। बारापत्थर से पर्यटकों को घुड़सवारी के माध्यम से लैंड्स एंड, डोरथी सीट तथा टिफिन टॉप के मुख्य पर्यटक स्थल में घुमाया जाता है। बीते दिनों टिफिन टॉप समेत क्षेत्र के कुछ लोगों ने कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन देकर मुख्य स्थल पर घोड़ों की लीद से हो रहे प्रदूषण का जिक्र करते हुए घोड़े मुख्य स्थल से 100 मीटर नीचे खड़े करने की व्यवस्था करने की मांग की थी। कहा कि कई लोग यहां सुबह टहलने अथवा व्यायाम के लिए भी आते हैं।
वही पालिका के ईओ ने घोड़ा संचालन के अध्यक्ष से संपर्क कर इस व्यवस्था को सुचारू करा दिया है। ईओ ने बताया कि तत्काल प्रभाव से आदेश जारी हो चुके हैं। क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार किए जाएंगे।