जंगलों में आग लगाकर अपना ही कर रहे नुकशान
नैनीताल। नैनीताल वन प्रभाग की ओर से श्री एपाल देवता इंटर कॉलेज में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में वाद विवाद कर व पहाड़ी गीत गाकर जंगलों को आग से बुझाने की अपील की गई। साथ ही स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की ओर से भी जंगलों को आग से बुझाने की शपथ ली गई।नैनीताल वन प्रभाग की ओर से मंगलवार को श्री एपाल देवता इंटर कॉलेज पटवाडांगर में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि किशन दानु की ओर से गीत गाकर लोगों को जंगलों को आग से बुझाने की अपील की। उन्होंने लोगों को जंगलों में लगने वाली आग के नुकशान के विषय में भी बताया। कहा कि लोग जंगलों में आग लगाकर अपना ही नुकशान कर रहे हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को जंगलों में आग से बचाने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में पहुंचे वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत टीआर बीजू लाल ने कहा कि जंगलों में आग लगने से पेड़ पौंधों समेत वन्य जीवों की कई प्रजातियों को नुकशान होता है। साथ ही वातावरण प्रदूषित होता है। इसलिए जंगलों को हमेशा आग से बचाना चाहिए। इस दौरान डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी, एसडीओ राजकुमार, एसीएफ स्वाति, साक्षी, वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा, ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख हिमांशु पांडे, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह रावत, सरपंच कमलेश जीना, प्रधानाचार्य आरपी जोशी व शकुन्तला मौजूद रहे।