राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 495 वें दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 495 वें दिन भी जारी रहा।
आज पौधा रोपण अभियान के 495वे दिन नैनीताल स्थित संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के संघ भवन में आयोजित सुंदरकांड में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या को अभियान से जोड़ते हुए एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा देकर स्वागत किया। सरिता आर्या ने कहा इस पौधारोपण अभियान से जुड़ते हुए वह इस पौधे को अपने आवास परिसर में लगाएंगी। दिनेश गुरु रानी ने कहां की संघ भवन के रखरखाव के लिए विधायक निधि से धनराशि देने व संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए कार्रवाई करने हेतु निवेदन किया। कार्यक्रम में महासंघ के अध्यक्ष मंजूल सनवाल, गैस मैनेजर रवि मेहरा अमर साह कपिल पन्त तारा दत्त भट्ट गुड्डू शर्मा जतिन सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।

Advertisement