राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 496 वें दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 496 वें दिन भी जारी रहा। पौधारोपण अभियान के 496वे दिन विवाह समारोह को पौधारोपण अभियान से जोड़ते हुए हल्द्वानी में साकेत कॉलोनी स्थित प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह शाही के आवास परिसर में प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत शाही व मंजुलाशाही की पुत्री आस्था ने परिणय सूत्र में बंधने से पूर्व।।। एक पौधा धरती मां के नाम ।।।के तहत माता-पिता के आशीर्वाद के साथ पौधारोपण किया । आस्था ने कहा कि वह अपनी हर सालगिरह पर एक पौधा अवश्य लगाएंगी। बलवंत शाही ने कहा कि पौधारोपण करना प्रकृति की सच्ची सेवा है। उन्होंने दिनेश गुरुरानी द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना की। मंजुला शाही ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम से सभी को जुड़ना चाहिए ।कार्यक्रम में दीवान शाही, विजेद्र मेहता, बहादुर सिंह शाही, तरबीन पोखरिया, भागीरथी सेमिया, दीक्षा मेहता, गीता जीना, राजू जीना,कमला पोखरिया ,वेदिका, कुककी, उपस्थित रहे।

Advertisement