राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण अभियान 467 वे दिन भी जारी रहा

चौकड़ी l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण अभियान 467 वे दिन भी जारी रहा।
अभियान के 467 वें दिन उनके नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह थल पर्यटक आवास गृह चौकड़ी में पौधारोपण किया गया ।दिनेश गुरु रानी द्वारा कुमाऊं मंडल विकास निगम में विगत 30 वर्षों से अध्यक्ष पद पर दिए गए सहयोग के लिए कर्मचारियों का आभार प्रकट किया साथ ही उनके द्वारा पौधारोपण अभियान में जिसमें संगठन को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज है ।के तहत कर्मचारियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए स्मृति चिह्न दिया। वहीं कर्मचारियों ने भी दिनेश गुरु रानी को माला पहनाकर व सोल उडाकर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पर्यटक आवास गृह थल व पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी के कर्मचारियों में कमल रावत दीपक पंत कमला धनिक दीपक पपनई लाल सिंह सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement