उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 442 वें दिन भी जारी रहा।

डीडीहाट उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 442 वें दिन भी जारी रहा। आज रामनवमी के पावन पर्व पर पौधारोपण अभियान के 442 वें दिन डीडीहाट में।‌। गुरु रानी भवन परिसर।।। में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत स्वर्गीय पिताजी तारादत्त गुरु रानी की स्मृति में प्रतिदिन की भांति।।। स्मृति पौध।।।लगाया गया। उन्होंने कहा कि उनका पौधा रोपण जारी रहेगा। इस अभियान से आम जनमानस को भी जोड़ा जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज की छात्राओं ने मल्लीताल के नन्हें बच्चों संग बाँटा स्नेह, भोजन और मुस्कान, दान उत्सव’ के तहत छात्राओं ने किया सेवा कार्य, बच्चों के चेहरों पर खिली खुशी
Ad
Advertisement