ऑल सेंट्स ब्लू की टीम का ट्रॉफी पर कब्जा, प्रोमिसिंग टीम का पुरस्कार सेंट जॉन्स स्कूल नैनीताल को दिया गया।

नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित एवं भारतीय सैनिक विद्यालय और कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा प्रायोजित प्रथम अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आल सैट्स कॉलेज की ब्लू की टीम ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की रेड टीम को एक गोल के मुकाबले पाँच गोल से पराजित किया और ट्राफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए मैच हुआ उसमें भी आल सेंट्स कॉलेज ने मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की टीम को पराजित करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य रही एकता बिष्ट तथा विशिष्ट अतिथि आल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या किरन जरमाया और उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला ब्लॉक प्रमुख धारी की शांति बिष्ट ने विज ता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू की नंदिनी विष्ट, बेस्ट फारवर्ड भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की बबली, बेस्ट डिफेंडर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की नीलम और बेस्ट गोल कीपर ऑल सेंट्स कॉलेज की खिलाड़ी को दिया गया जबकि बेस्ट प्रोमिसिंग टीम सेंट जॉन्स स्कूल नैनीताल को दिया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल तथा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत, डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया, फुटबॉल सचिव पवन खड़ायत, वॉलीबॉल सचिव पंकज बरगली संयुक्त सचिव भुवन बिष्ट समेत वीरेंद्र साह, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह बिष्ट, डाक्टर संतोष कुमार, समाजसेवी कविता गंगोला, मंजू बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, दुर्गा सिंह मेहता, हेमा भट्ट समेत खेल प्रेमी मौजूद थे। अंत में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने सभी का आभार जताया। संचालन नवीन पांडे ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 शीघ्र जारी करने को लेकर चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण आंदोलन आज 171 वे भी दिन भी जारी रहा।
Advertisement
Ad
Advertisement