विद्युत विभाग की टीम ने नैनीताल, भीमताल समेत आस पास के इलाकों में लीकेज करंट की जांच की

नैनीताल l विद्युत विभाग की टीम ने नैनीताल, भीमताल समेत आस पास के इलाकों में लीकेज करंट की जांच की। टीम ने ट्रांसफार्मर, पोल आदि में विभिन्न उपकरणों के माध्यम से लीकेज करंट जांच की। जिसमें किसी प्रकार लीकेज करंट या कमियां देखने को नहीं मिला।नैनीताल विद्युत् वितरण खंड अधिशासी अभियंता एस के सहगल बताया की टीम ने नैनीताल मॉल रोड के आस पास और भीमताल बाजार में लीकेज करंट की जांच की। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी । बताया कि बरसात के दौरान ग्राउंडिंग सिस्टम की अनुपस्थिति में डीसी, एसी सर्किट से जमीन, चेसिस या किसी अन्य प्रवाहकीय घटक तक प्रवाहित होने वाले करंट लीकेज करंट होता है।
……………………….

Advertisement