एलएलबी के छात्रों ने परीक्षाफल में गड़बड़ी को लेकर कुमाऊ यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन

नैनीताल। कुमाऊं विवि से जुड़े एसएसजे अल्मोड़ा में अध्ययनरत एलएलबी छठे सेमेस्टर के छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच किए जाने की मांग की है ।इस संबंध में छात्रों ने मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो.एचसीएस बिष्ट को ज्ञापन भी सौंपा ।
जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से एलएलबी छठे सेमेस्टर का परीक्षा फल घोषित किया गया है ।लेकिन परीक्षा परिणाम में तूतिया सामने आई है छात्राओं का कहना है कि अधिकांश विद्यार्थियों को ह्यूमन राइट्स तथा लेबर लॉ जैसे बेसिक विषय में अनुत्तीर्ण दर्शाया गया है ।छात्रों ने बताया कि सभी को उत्तराखंड सिविल न्यायिक परीक्षा का आवेदन पत्र भरना है ।जिसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी है, लेकिन विवि प्रशासन की इस गलती के कारण छात्र आवेदन पत्र भरने में असमर्थ है। छात्रों ने कुलपति से 24 घण्टों के भीतर उत्तरपुस्तिकाओ का पुनः मूल्यांकन कर दोबरा परीक्षाफल घोषित करने की मांग की है। अन्यथा सभी छात्रों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा

Advertisement
Ad Ad
Advertisement