योग की प्रक्रिया हमें आध्यात्म और उच्च जीवन मूल्यों से जोड़ती है – कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुमाऊं विश्वविद्यालय में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

नैनीताल l अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं डीएसबी परिसर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने योग कर स्वस्थ जीवन-शैली के लिए नियमित योगाभ्यास करने का संदेश लोगों को दिया।

प्रशासनिक भवन में डॉ० सुनील नौटियाल एवं डॉ० मधुसूदन रतूड़ी के दिशानिर्देशन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगाभ्यास कर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो० रावत ने कहा कि योग का अर्थ जुड़ाव है। मन और आत्मा का जुड़ाव। योग की प्रक्रिया हमें आध्यात्म और उच्च जीवन मूल्यों से भी जोड़ती है। वैदिक काल से लेकर पतंजलि काल तक योग की मौजूदगी के प्रमाण मिलते हैं। इसमें ध्यान, धारणा और समाधि आदि समाहित हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और नियमित रूप से योग करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

डीएसबी परिसर में डॉ० सीमा चौहान, डॉ० दीपा आर्या एवं शुभम विश्वकर्मा के दिशानिर्देशन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में निदेशक प्रो० नीता बोरा शर्मा के साथ प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं एनसीसी आर्मी 79 बटालियन के कैडेट्स ने सूर्य नमस्कार, हलाशन, कपाल भारती एवं शवासन का अभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो० ललित तिवारी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  निदेशक ने छात्र नेताओं से कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा

सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा, प्रो० लता पांडे, प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, प्रो० चंद्रकला रावत, डॉ० नागेंद्र शर्मा, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, सहायक कुलसचिव डॉ० बृजमोहन फर्शवान, सहायक कुलसचिव श्री शमशेर सिंह, डॉ० नेत्रपाल शर्मा, श्री एल०डी० उपाध्याय, श्री पदम सिंह बिष्ट, श्री अभिराम पंत, श्री नंदा बल्लभ पालीवाल, श्री डी०एस० बिष्ट सहित योग विभाग के विद्यार्थी शामिल रहे। सभी अतिथियों को कुलपति द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement