आंदोलन 403 वें दिन भी जारी रहा।

N नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को जारी करने को लेकर राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 403 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान के 403 वे दिन गुरना देवी मंदिर परिसर स्थित गुरना वाटिका में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। वहीं पूर्व में लगाए गए पौधों का संरक्षण किया गया ।गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा।
इधर दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनके पौधारोपण अभियान को देखते हुए शासन ने 27 अगस्त को देहरादून में वार्ता के लिए महासंघ के पदाधिकारियों को बुलाया है। जिसमेंसचिव पर्यटन धीराज गर्ब्यांल की अध्यक्षता में दोनों निगमो के प्रबंध निदेशक की उपस्थिति में महासंघ की बैठक आहूत की गई है। उन्होंने आशा प्रकट की है कि उक्त बैठक में समान कार्य का समान वेतन व नियमितीकरण की कार्रवाई की जानी चाहिए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के छटे दिन को जनपद नैनीताल मैं 174 स्कर्निंग कैम्प आयोजित किये गये । जिनमे कुल 10636 लोगो की स्क्रिनिग की गई
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement