मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर स्कूल में 29 व 30 जून 2024 को आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) सम्मेलन एक सफल कार्यक्रम रहा।

Advertisement

मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर स्कूल में 29 व 30 जून 2024 को आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) सम्मेलन एक सफल कार्यक्रम रहा। इस दो दिवसीय सम्मेलन में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अनुपमा शाह की देखरेख में प्रबंधन समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस समिति में Secretary General राफिया रफत, Director General तनुजा शाह और ख्याती बिष्ट, और Head of Public Relations सपना नेगी शामिल थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यापकों का भी बड़ा योगदान रहा, जिनमें श्रीमती लता बिष्ट, यशोदा कार्की, गीता जोशी, प्रेमा गोसाईं, हुमैरा सिद्दीकी, और दीपाली प्रसाद शामिल थीं। इस MUN में विभिन्न समितियों के लिए Executive Boards का गठन किया गया था। AIPPM समिति के लिए अनुप्रिया कुशवाहा और सुहानी सिंह, UNHRC के लिए प्रिया जंतवाल और नंदिनी बिष्ट, UNCSW के लिए सिद्दी डोगरा और सचलीन कौर, अंतर्राष्ट्रीय प्रेस के लिए धृति मिश्रा, और UNDP के लिए साक्षी शाह और इशिता बिष्ट शामिल थे। इस आयोजन में कई प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। UNDP के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि रोसम बे थे, जिन्होंने सिंगापुर का प्रतिनिधित्व किया। UNCSW की सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि खुशी दुबे थीं, जिन्होंने फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व किया। AIPPM के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि प्रज्ञा चौधरी थीं, जिन्होंने प्रियंका गांधी का प्रतिनिधित्व किया। UNHRC की सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि अरुणिका नेगी थीं, जिन्होंने रूस का प्रतिनिधित्व किया। अंतर्राष्ट्रीय प्रेस की सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि आयुषी थीं, जो एक पत्रकार थीं2024 में आयोजित यह MUN कार्यक्रम सभी के लिए एक यादगार अनुभव रहा और इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे उनकी नेतृत्व और संवाद क्षमता में सुधार हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल स्थित उद्यान विभाग के आउटलेट पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत का छापा, आयुक्त के छापे में कई प्रकार की मिली खामियां, आयुक्त द्वारा पूछे जाने पर विभाग नहीं दे पाया उचित जवाब, आयुक्त ने तत्काल उद्यान विभाग के आउटलेट को सील करने के दिए निर्देश
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement