इंस्पायर अवार्ड में रिद्धिमा, संस्कृति, सोनाली, भूमिका, आदर्श, हिमांशु, जयदीप, योगेश व राघव राज्य स्तर हेतु चयनित

नैनीताल।राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की पहल एवं राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रबंधन परिषद उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में नैनीताल से 9 बाल वैज्ञानिकों का राज्य हेतु चयन हुआ। राज्य स्तर पर नैनीताल जिले से बाल वैज्ञानिकों में भीमताल ब्लॉक की रिद्धिमा निगलटिया एवं संस्कृति पांडे, बेताल घाट ब्लॉक के हिमांशु, रामगढ ब्लॉक से जयदीप चंद्र, कोटा बाग ब्लॉक से सोनाली कौर, हल्द्वानी ब्लॉक से आदर्श नियोलिया, राघव चतुर्वेदी, भूमिका कोहली एवं योगेश पंगती का चयन होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुँवर सिंह रावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बाल वैज्ञानिकों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी। इंस्पायर अवार्ड के जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि पिछले वर्ष नैनीताल के कुल 80 बच्चों का चयन इंस्पायर अवार्ड हेतु हुआ, जिनमें से प्रत्येक को दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। इंस्पायर अवार्ड की जनपदीय प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डाo राजा रमनना, कुo इंदुकांता भंडारी, पुरुषोत्तम बिष्ट द्वारा योगदान दिया गया। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी को किया जाएगा।इसके साथ ही पूर्व में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस प्रतियोगिता में भी नैनीताल के 11 बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जिसमें डॉo दिनेश जोशी, डॉo हिमांशु पांडे, पी एस बिष्ट, शैलेन्द्र जोशी, प्रदीप जोशी, नरेंद्र पंत आदि द्वारा योगदान दिया गया।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement