दिव्यांगजनों की समस्याओं पर सरकार का कोई ध्यान नहीं
नैनीताल l विश्व विकलांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर मैं केंद्र एवं प्रदेश की सरकार शासन प्रशासन मंत्री सांसद विधायक जनों का ध्यान समाज के इस बसे अधिक पीड़ित, उपेक्षित,अक्षम असहाय वर्ग, दिव्यांग जनों की स्थिति,समस्या की ओर आकर्षित करके 3 दिसंबर के अवसर पर इस वर्ग की समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाए गए नियमो नीतियों, शासनादेश, अधिनियम, एक्ट आदि का सही एवं ईमानदारी से अनुपालन कराए जाने की प्रतिज्ञा लेने का अनुरोध करता हूँ l जहां एक और सभी आरक्षित वर्ग को निशुल्क मुक्ति यात्रा सुविधा प्राप्त कराई जाती है किंतु इस वर्ग को 20% टिकट मूल्य देकर यात्रा कराई जा रही है और इस वर्ग के लिए सीट भी आरक्षित की गई है सीट के ऊपर दिव्यांगजनों हेतु आरक्षित सीट लिखा भी गया है किंतु दिव्यांगजनों को इस आरक्षित सीट का लाभ किस तरह से मिलेगा तो स्पष्ट नहीं है। स्पष्ट किया जाना अति आवश्यक है। दिव्यांगजनों को एसी, वोल्वो गाड़ियों में भी मुप्त यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए क्योंकि इस वर्ग को सबसे ज्यादा आराम और सुविधा की आवश्यकता होती है। इस प्रकरण पर वर्ष 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश भी जारी किए गए थे किंतु अनुपालन क्यों नहीं हुआ यह स्पष्ट नहीं है। इस वर्ग को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति एवं पदोन्नति दोनों अवसरों पर आरक्षण उपलब्ध कराया गया है किंतु इस वर्ग के लिए जारी इस व्यवस्था का आसानी से लाभ नहीं मिल पा रहा है l