नैनीताल की प्राचीनतम एवं प्रतिष्ठित संस्था श्री राम सेवक सभा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

नैनीताल l प्राचीनतम एवं प्रतिष्ठित संस्था श्री राम सेवक सभा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रातःकाल शुभ मुहूर्त में विश्व शांति हेतु प्रतिवर्ष की भांति हवन संपन्न किया गया। इसके उपरांत अपराह्न 2:00 बजे से वार्षिक आमसभा का आयोजन भी किया गया। वर्ष 1918 में स्व दुर्गा लाल खजांची एवं स्व तुलाराम साह के नेतृत्व में इसी दिन संस्था की स्थापना हुई थी तथा सभा 1918 से लगातार इसे आयोजित करती आ रही है ।
बैठक के दौरान वार्षिक कार्यक्रमों एवं आयोजनों की सदस्यों के सम्मुख समीक्षा की गई तथा सभी सहयोगी दानदाताओं, कार्यकर्ताओं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया। बैठक में 2 अक्टूबर विजयादशमी कार्यक्रम डीएसए मैदान में भजन संध्या के साथ सायं 5:30 बजे प्रारंभ किया जाएगा। विजयादशमी के कार्यक्रम में रावण पुतला दहन से पहले श्री राम भजन संध्या श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे तथा आतिश बाजी होगी । आयुक्त , विधायक तथा नगर पालिका अध्यक्ष सहित गण मान्य लोग प्रतिभाग करेंगे । सभा ने नैनीताल के नागरिकों तथा पर्यटकों को आमंत्रित किया है । आज की बैठक में गिरीश जोशी , मनोज सह , अशोक साह , जगदीश बावरी , राजेंद्र बिष्ट , बिमल चौधरी , विमल साह सहित डॉ जी अल साह , देवेंद्र लाला सह , भुवन बिष्ट , मुकेश जोशी , घनश्याम लाल साह , राजेंद्र लाल साह , राजेंद्र बजेठा, हरीश राणा , आलोक चौधरी ,मोहित लाल साह , दीप गुरुरानी ,एडवोकेट अजय बिष्ट ,मनोज साह,प्रोफेसर ललित तिवारी , आदि उपस्थित रहे

Advertisement