पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं महामंत्री उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस हरीश पनेरु ने जिलाधिकारी को बंद हुए सड़कों को खोलने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र दिया, ग्रामीणों को हो रही है दिक्कत
नैनीताल l पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं महामंत्री उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस हरीश पनेरु ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि तलोट से छिड़ा कान सड़क पिछले तीन दिनों से बंद होने के कारण सुवाकोट पोखरी पदमपुर मिडार अधौडा डुगरी सहित एक दर्जन गांवों की मुख्य सड़क बंद है ग्रामीण क्षेत्र की जनता पतलोट में पिछले तीन दिनों से फंसी है तथा ग्रामीण जनता को रोजमर्रा की सामग्री काफी परेशानी हो रही है इसके अतिरिक्त गौनियारौ हरीश ताल कौंनता पटरानी ककोड निर्माणाधीन मोटर मार्ग बंद है देवली पशयां मोटर मार्ग भी बंद है इसके अतिरिक्त डालकनयां में गौशाला टूटने के कारण एक गाय दब कर मर गई है पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब असाहाय है जिसे तत्काल सहायता की दरकार है गांव नाई निवासी उम्मेद सिंह नयाल पुरा मकान गंभीर खतरे की जद में हैं आप को ज्ञात है पुरे भीमताल विधानसभा क्षेत्र में दर्जन गांवों की सड़कों को खोलने में तेजी नहीं है जिससे ग्रामीण क्षेत्र राम गढ़ धारी भीमताल ब्लॉक में ग्राम सड़क बंद है l