वनस्पति विज्ञान की शोध छात्रा जोया साह ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी ।

Advertisement

नैनीताल l वनस्पति विज्ञान की शोध छात्रा जोया साह ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । जोया ने वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर में यह परीक्षा दी तथा इंपैक्ट ऑफ क्लाइमेट चेंज ऑन फॉरेस्ट एंड फार्मिंग सिस्टम इन ए पार्ट ऑफ वेस्टर्न हिमालय विषय पर शोध किया । परीक्षक दिल्ली विश्वविधालय की वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रॉफ विष्णु भट रहे ।जोया ने डॉक्टर धनी आर्य अल्मोड़ा विश्वविधालय तथा डॉक्टर चंद्रशेखर जीबीपी पर्यावरण संस्थान श्रीनगर के निर्देशन में पूर्ण किया ।विभागाध्यक्ष प्रो सा बरगली द्वारा परीक्षा संपन कराई गई ।इस अवसर पर प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉक्टर कपिल खुलबे,डॉक्टर हेम जोशी , डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर प्रभा पंत ,वर्तिका ,डॉक्टर धनी , गीतांजलि ,वसुंधरा ,दिशा , आनंद, फार्टियल ,चारू सहित शोध छात्र प्रांजलि ,लता ,कविता श्रुति शर्मा ,शिखधर आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement