सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरुस्कार सीता के पात्र संस्कार पांडे के नाम

समिति ने राम राज्याभिषेक के अवसर पर अपने तीन पूर्व अध्यक्षों को किया सम्मानित

Advertisement

नव साँस्कृतिक सत्संग समिति, शेर का डांडा के तत्वावधान में नैनीताल में चल रही रामलीला मंचन का राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया। राम दरबार में भव्य आरती के आयोजन के साथ आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे निवर्तमान प्रधानाचार्य ए एन सिंह को समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत एवं सचिव पी सी पांडे ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही समिति को विशेष सहयोग प्रदान करने पर तीन पूर्व अध्यक्षों सुरेश कांडपाल, प्रकाश चंदोला एवं वीरेंद्र जोशी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ कलाकार के पुरुस्कार से सीता के पात्र का यादगार अभिनय करने पर संस्कार पांडे को सम्मानित किया गया, जबकि रामलीला समिति से जुड़े विभिन्न सहयोगियों से प्राप्त विशेष पुरुस्कार से राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान अंगद मकरध्वज रावण कुंभकर्ण मेघनाद अहिरावण शबरी सुलोचना सूर्पनखा को सम्मानित करने के साथ ही प्रत्येक कलाकार को समिति द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को रामप्रसाद प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस वर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्यों में से ललित गिरी गोस्वामी एवं सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में विक्की बड़ोला को सम्मानित किया गया साथ ही नवीन सदस्यों में से सक्रिय सदस्य का पुरुस्कार गणेश लोहनी एवं कमल बिष्ट को मिला। संचालन एवं आयोजन में सुरेश कांडपाल, उमेश सनवाल, महेश तिवारी, कैलाश जोशी, महावीर सिंह बिष्ट, कंचन चंदोला, दीपक जोशी, विनोद सनवाल, मनोज पांडे, ललित पांडे, कमल बिष्ट, नवीन चंदोला, प्रकाश चंद्र सती, डाo हिमांशु पांडे, विक्की बड़ोला आदि द्वारा सहयोग दिया गया। समिति के सदस्यों बी सी पंत आदि ने कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु आर्थिक सहयोग कर प्रोत्साहित किया एवं विभिन्न लोगों द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में पुरूस्कार वितरित किए गए।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement