बलियानाला संघर्ष समिति ने किया लोगों को अलर्ट
ज्योलीकोट ( नैनीताल) l अगले तीन दिन जनपद नैनीताल में मौसम विभाग ने भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है वलियानाला मे हो रहे निर्माण कार्य मे भारी भरकम मशीनों के द्वारा कटान होने के कारण हजारों टन मलवा वलियानाला रैवीन में जमा हो चुका है नैनीताल झील से ओवर फ्लो होने पर क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा होने से यह मलवा गाद के रूप मे परिवर्तित होकर वलियानाला के रैविन के निचले क्षेत्रो में काफी तबाही कर सकता है। ऐसे में वलियानाला पर काफी मात्रा में सिल्ट आने से जल स्तर काफी ऊपर आने की संभावना है। जिससे बलियानले के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले कृष्णपुर, वीरभट्टी, गाजा, सरियाताल, ढाकाखेत, भुजियाघाट के लोगों से नाले के किनारे न जाने व नदी पार करने में विशेष सावधानी बरतने को कहा है। इस क्षेत्र में कई जगह पुल न होने से कॉजवे से लोग नदी पार करते हैं इस वर्ष वलियानला में सुरक्षा कार्य होने से भारी मशीनों से काफी मात्रा में मलवा नाले की तलहटी में भरा है जिसके बारिश में बहने से नाले के अनियंत्रित होने का खतरा बना हुआ है गत रविवार रात्रि में हुई बारिश से बलिया नाला सरियाताल मार्ग में कॉजवे से ऊपर बह रहा था स्थानीय लोगों का मानना है कि अभी झील से जल निकासी नहीं हुई है, फिर भी वर्षा में काफी मात्रा में मलवा भरे होने से बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं। झील से अनियंत्रित जल निकास और सिल्ट से ही ये नाला पूर्व में कई जानें लील चुका है ,कार्यदाई संस्था तराई सिंचाई खंड नैनीताल द्वारा इस संबंध में विशेष सावधानी न बरतने और चेतावनी जारी न करने पर बलियानाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष डी. एन भट्ट, सचिव इंदर नेगी, उपाध्यक्ष महेश जोशी , सहलाकार हरगोविन्द रावत, जितेन्द्र पाठक प्रकाश आर्य आदि ने रोष व्यक्त किया है।