नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल नैनीताल द्वारा बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से कुमाऊं के प्रसिद्ध परम्परागत लोक चित्र कला ऐपन/ रंगोली का प्रशिक्षण दिया जा रहा है

नैनीताल l नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल नैनीताल द्वारा बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से कुमाऊं के प्रसिद्ध परम्परागत लोक चित्र कला ऐपन/ रंगोली का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार की चौकियां जैसे_ लक्ष्मी चौकी, सरस्वती चौकी, धुली अर्घ्य चौकी,नामकरण चौकी, आचार्य चौकी, नवदुर्गा चौकी आदि का प्रशिक्षण कु0 रेनू एवं कु0 रजनी द्वारा दिया जा रहा है,तथा विभिन्न अवसरों शादी विवाह, पूजा, नामकरण,दीपावली आदि में उपयोग की भी जानकारी दी जा रही है, उक्त प्रशिक्षण में कंचन, आरती,सुनीता अनीता, रेनू,पायल, नेहा, तनुजा, रिया,प्रीति आदि प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे है,
Advertisement