बिजली की लाइनों में जगह जगह गिर रहे पेड़-शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप

Advertisement

नैनीताल। लगातार बारिश के कारण जगह जगह बिजली की लाइनों में पेड़ गिर रहे हैं।जिससे बिजली की लाइनों में भी दिक़्क़तें आ रही हैं।जिसके कारण शहरी और ग्रामीण लोगों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को ठंडी सड़क पर बिजली की लाइनों में पेड़ गिर गया।जिसके कारण तल्लीताल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है।वही भवाली रेहड के जंगल में भी बिजली की लाइन पर पेड़ गिरा है। जिसके कारण सुबह लगभग 9 बजे से गेठिया, भूमियाधार, वीर भट्टी, छीटा, गॉजा, बेलूवाखान, शिमलखेत, ज्योलीकोट, चोपड़ा, दोगॉव सहित दर्जनों गॉंवो में बिजली गुल है।
जिसके कारण लोगों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने बताया बताया कि ठंडी सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना वन विभाग को दी गई।लेकिन पेड़ नहीं कट पाया आपदा प्रबंधन को सूचित किया गया है।जल्द ही पेड़ कटवाकर बिजली आपूर्ति सुचारु की जाएगी।और भवाली रेहड के जंगल में भी पेड़ गिरा है बारिश अधिक होने के कारण अभी पेड़ को नहीं कटवाया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement