तलाकशुदा पति पर जबरन कमरे में घुसकर परेशान करने के आरोप लगाया ,मुकदमा दर्ज
नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक महिला ने पति पर तलाक के बाद भी जबरन उसके कमरे में घुसकर परेशान व अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं । महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मल्लीताल आयारपाटा निवासी रूपा ने शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा है कि उसका पति से बीते वर्ष पूर्व तलाक हो चुका है। जिसके बाद से वह बच्चों के साथ मल्लीताल क्षेत्र में किराए के भवन में रहती है। लेकिन तलाक के बाद भी रोजाना रात को उसका तलाकशुदा पति शराब पीकर जबरन उसके कमरे में घुस जाता है। उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसके साथ छेड़ा खानी व अश्लील हरकत करता है । विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। घर में हल्ला होने पर मकान मालिक समेत पड़ोसी भी नाराजगी जता रहे हैं। जिससे उसके मन में भय बना हुआ है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मल्लीताल निवासी सौरभ कनवाल के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।